बेरमो में शोमुवा ने मनाया शहीद अब्दुल हमीद का शहादत दिवस
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो के सामाजिक संगठन शोषित मुक्ति वाहिनी (शोमुवा) द्वारा 10 सितंबर को परमवीर चक्र शहीद अब्दुल हमीद का शहादत दिवस चार नंबर मोड़ स्थित शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा के समीप मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) तथा अन्य अतिथियों ने परमवीर के चित्र तथा शहीद वेदी पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विधायक कुमार जयमंगल (MLA Kumar Jaimangal) ने कहा कि देश के शहीद सपूत अब्दुल हमीद पर पूरे देश को गर्व है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर सरहद की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिए।
ऐसे वीर शहीदों की शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में 1932 खतियान लागू हो यह उनकी भी सोंच है। विधायक ने कहा कि झारखंड में पैदा लेने वाले सभी झारखंडी है।
इस अवसर पर शोमुवा संस्थापक सुबोध सिंह पवार, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, आरसीएमएस के रीजनल सचिव गिरिजा शंकर पांडेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य सहजादी बानो, मुखिया कंचन देवी, किशोरी शर्मा, आबिद हुसैन, प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अफजल अनीस, बबलू भगत, आदि।
संस्था के अध्यक्ष मुन्ना सिंह, महासचिव शिबू चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष निर्मल नाग, जयनाथ तांती, सीटू नेता भागीरथ शर्मा, नवेदुल हक, बिजय कुमार भोई, मनोज पासवान, कमलेश गुप्ता, मो. निजाम अंसारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
175 total views, 1 views today