तेनुघाट। तेनुघाट उपकारा में फोजाईल अंसारी एवं मुसर्रत प्रवीण का निकाह मौलाना हलहाज मो. हदीसुल कादरी ने करवाया। फोजाईल के अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुसर्रत प्रवीण का भाई तबरेज आलम ने महुआटांड थाना में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। उक्त मामले में दोनों पक्ष आपस समझौता कर लिए।
समझौता के बाद तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर ने दोनों को तेनुघाट उपकारा में निकाह करने का आदेश दिया। आदेश के बाद दोनों पक्ष के परिवार वाले ने तेनुघाट जेल में काजी लाकर दोनों का निकाह करवाया। जेल अधीक्षक साकेत कुमार सिन्हा की देख- रेख में दोनों का निकाह समपन्न हुआ।
366 total views, 2 views today