ढोरी खास पीओ और सीकेएस पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नप क्षेत्र के सीसीएल ढोरी खास परियोजना के नए परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार से भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ पदाधिकारियों के साथ 9 सितंबर को परिचयात्मक बैठक हुई। उपरोक्त बैठक सीसीएल सीकेएस ढोरी खास के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम एवं सचिव हीरालाल रविदास के नेतृत्व में किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, भारतीय मजदूर संघ बोकारो जिला मंत्री संत सिंह, क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रबंधन (Management) की ओर से ढोरी खास परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार के अलावा खान प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, कार्मिक पदाधिकारी इरशाद अहमद, असैनिक विभाग के आज़ाद, किशुन रॉय, विधुत एवं यांत्रिक के जगरनाथ महतो मौजूद थे।

परिचयात्मक बैठक में वेलफेयर बोर्ड़ सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि सीसीएल सीकेएस अपने कामगरों के सुख-सुविधा के लिए प्रबंधन के साथ तत्परता से खड़ी रहती है, ताकि कामगार अपने वाज़िब हक से वंचित न रह सके।

इसके लिए हमलोग अपने संगठन की नीति राष्ट्र हित, उद्योग हित साथ में श्रमिक हित के उद्देश्य के साथ प्रबंधन से वार्ता कर कामगारों को हक़ दिलाते आए है। उन्होंने कहा कि आज परिचय के साथ बहुत सारे समस्याओं जैसे शुद्ध पेय जल, आवास मरम्मत, तारफेलटिग, नाली की सफाई, सीएमपीएफ, पेंशन, आदि।

ग्रेच्युटी आदि समस्याओं से परियोजना पदाधिकारी को संगठन की ओर से अवगत कराया गया। जिस पर परियोजना पदाधिकारी ने उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों को मजदूर समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया।

मौके पर क्षेत्र के संगठन मंत्री बुधन नोनिया, कोषाध्यक्ष शहनवाज़ खान, शाखा के कोषाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, ललन मल्लह, भादो बाउरी, अजय सिंह, बीरेन्द्र गुप्ता, नुनुचंद महतो, धर्मेंद्र कुमार, देवाशीष चक्रवर्ती, मनोहर रविदास, सुखदेव तुरी, किशोर कुमार मंडल, राधेश्याम भगत, अगास राम, विजय नाहक आदि उपस्थित थे।

 253 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *