संघर्ष के रास्ते ही होगा ताजपुर का विकास-ऐपवा नेत्री
माले प्रतिनिधियों ने नगर परिषद के सभी सड़कों का किया निरिक्षण
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के बारे में आम चर्चा हो गया है कि नालाविहिन टूटी सड़के, जल जमाव, बिजली की आंखमिचौनी दिख रहा हो तो समझिये आप निश्चित हीं ताजपुर में हैं।
उक्त बातें महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने 9 सितंबर को भाकपा माले के टीम द्वारा ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले जर्जर सड़क, सड़क पर जल जमाव एवं नाला का निरिक्षण करने के दौरान कही।
प्रखर महिला नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि मोतीपुर वार्ड-26, दरगाह रोड, फल मंडी, कर्बला रोड, हास्पीटल रोड, बक्खो टोला, थाना रोड, थाना चौक, ओलियापीर रोड समेत अन्य कई सड़के पूरी तरह जर्जर है। उन्होंने बताया कि सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे बने हुए हैं। शहरी क्षेत्र mevनाला का घोर अभाव है।
सड़क में बने गड्ढा में वर्षा का पानी भर जाता है। सड़कों पर भीषण जल जमाव है। इससे स्थानीय रहिवासियों समेत राहगीरों, वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां रोज ब रोज दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
उन्होंने कहा कि भाकपा माले द्वारा कई बार ताजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालिक पदाधिकारी आदि को आवेदन दिया गया। बावजूद इसके वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों को गुमराह कर कार्य को आगे नहीं बढ़ने दिया गया।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि थाना रोड समेत पूरव की ओर लगभग 50 लाख रूपये की लागत से नाला बनाया गया, लेकिन उस नाले से एक बूंद पानी का निकासी नहीं हुआ। हाँ, ठेकेदार एवं एक कथित रसुखदार जनप्रतिनिधि का घर जरूर भर गया। जनांदोलन से कार्रवाई की मांग के बाबजूद थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ आदि बेवस दिखे।
माले नेत्री ने कहा कि अधिकारियों का चमचागिरी करने वाला, चुप्पा एवं अपना घर भरने वाले जनप्रतिनिधियों से ताजपुर का विकास नहीं हो सकता। इसके लिए संघर्षशील जनप्रतिनिधि की जरूरत है।
निरिक्षण टीम में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो. एजाज, चांद बाबू, मो. सादीक, मो. कयूम आदि शामिल थे। माले नेताओं ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त मांगों से संबंधित एक स्मार-पत्र भी सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
207 total views, 2 views today