एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सहारा इंडिया फुसरो कार्यालय में 9 सितंबर को क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं पीड़ित जमाकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के समाजसेवी कृष्ण कुमार तथा संचालन राकेश कुमार रोशन ने की।
आयोजित बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित जनों ने भारत छवि पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित दर्जनों जमाकर्ताओं ने एक स्वर में अपनी परिपक्वता राशि की भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की बात कही।
वहीं बैठक में सहारा के कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थित जमाकर्ताओं के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि जब तक जमकर्ताओं का भुगतान सहारा कंपनी नहीं करती है, तब तक वे भी चुप रहने वाले नहीं है। बैठक में संयुक्त रूप से प्रतिमाह क्षेत्रीय और जिला स्तर पर आंदोलन, धरना, प्रदर्शन आदि करने का निर्णय लिया गया। ताकि भुगतान में हो रहे विलंब को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन व राज्य प्रशासन मामले में पहल कर निदान कर सके।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 13 सितंबर को उक्त कार्यालय परिसर में एक वृहद बैठक का आयोजन कर केंद्रीय स्तर के आंदोलनकारियों को इस मामले में सहयोग का आह्वान किया जाएगा।
बैठक में उपरोक्त के अलावा गणेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, नीरज कुमार, सतीश चंद्रा, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार बर्णवाल, प्रदीप कुमार भगत, मनोज कुमार साव, जनार्दन सिंह, मंटू कुमार मिश्रा, अमरेंद्र कुमार, बीवी सिन्हा, अनिल कुमार विश्वकर्मा, अरुण प्रसाद, आदि।
महेंद्र प्रसाद, सुखदेव महतो, संजय कुमार अग्रवाल, सुनील रविदास, रविंद्र कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार सहित दो दर्जन से अधिक तुपकाडीह, मकोली, फुसरो, करगली, नावाडीह आदि क्षेत्र से आए जमाकर्ता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
371 total views, 1 views today