प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो जिला के हद में करगली स्थित विस्थापित नेता विनोद महतो के कार्यालय में 8 सितंबर को विस्थापित नेताओं से मिले।
इस अवसर पर विस्थापित नेता लखन लाल महतो ने मंत्री महतो को बताया कि बेरमो कोयलांचल के कथारा, बीएंडके और ढोरी क्षेत्र के कोयला परियोजना से सैकड़ों लोग विस्थापित हुए हैं। सीसीएल ऐसे लोगों का नियोजन, पुनर्वास, क्षेत्र का विकास (सीएसआर), प्रदूषण से मुक्ति को लेकर अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा पा रहा है।
उन्होंने बताया कि सीसीएल द्वारा बिना अनुमति के उत्खन्न कार्य भी किया जा रहा है। सीसीएल के द्वारा ग्रामीणों पर जुल्म किया जा रहा है। मंत्री को उन्होंने बताया कि विरोध करने पर सीसीएल ने कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सीसीएल के अधिकारियों से बात कर समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र निकालेंगे। इस अवसर पर विस्थापित नेता विनोद महतो, झामुमो नेता भोलू खान, मदन महतो, दीपक महतो, लाल सिंह, सुरेश कुमार, धनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।
244 total views, 2 views today