गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 12 नबम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सबन्ध में तैयारी को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में 8 सितंबर को जिले के सभी न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में जिला न्यायाधीश ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों से अपने अपने न्यायालय से सुलहनीय मुकदमो में पक्षकारों को नोटिस करने तथा पक्षकारों को सुलह समझौता के आधार पर वादों का निपटारा करने के लिये प्रोत्साहित करने की अपील की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजीपुर के सचिव देवेश कुमार ने आम नागरिकों से सुलह के माध्यम से दीवानी औऱ फौजदारी के सुलहनीय मामलों को लोक अदालत से निपटारा के लिए लोक अदालत में आने की अपील की है।
261 total views, 1 views today