खलासी ने जंगल में छिपा रखा था एक लाख 90 हजार, पुलिस ने किया बरामद
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के एक होटल के समीप से खड़ी ट्रक से 1 लाख 98 हजार चोरी हो गया था। इसे लेकर ट्रक मालिक प्रकाश कुमार विश्वकर्मा जो शिव शक्ति नगर चास बोकारो के रहने वाले हैं ने विगत 2 सितंबर को बगोदर थाने में अपने ही ट्रक चालक व उप चालक के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की थी।
पैसा गायब होने की घटना के बाद बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक व् उप चालक के विरुद्ध जाँच कर कार्रवाई शुरू की। जिसमें ट्रक चालाक उज्जवल गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह शौच के लिए गए थे। उधर से वापस आये तो रुपये गायब था। ट्रक का खलासी भी भाग गया था।
वहीं खलासी से जब पुछताछ की गई, तो पहले तो उसने पुलिस को बताया कि मुझे अपराधियों ने हथियार का भय दिखकर रुपये ले लिए। साथ ही जंगल में पेड से दो दिन तक बाँध कर रखा। पुलिस द्वारा कड़ाई से खलासी से पुछताछ की गई तो उसने कहा कि मै ही रुपये लेकर लाल प्लास्टिक के डब्बे में बंद कर जंगल में पत्थर के निचे छिपाकर रखे हैं।
उसने पुलिस को बताया कि आठ हजार रुपये उसने खर्च कर दिए हैं। बगोदर पुलिस ने खलासी के निशानदेही पर 1 लाख 90 हजार रुपये बरामद कर लिया, जबकि गिरफ्तार खलासी पवन चौधरी को गिरिडीह जेल भेज दिया गया।
घटना की जानकारी 8 सितंबर को बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलाम ने बगोदर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी। मौके पर बगोदर थाना प्रभारी नितिश कुमार भी मौजुद थे।
204 total views, 1 views today