इनौस जिला कमिटी की बैठक में लिए गये कई निर्णय
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। झारखंड के डालटेनगंज Daltenganj of Jharkhand) (पलामू) में आगामी 10-11 सितंबर को आहुत इनौस के राष्ट्रीय सम्मेलन में जिला के विभिन्न प्रखंडों से 14 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
प्रतिनिधि 9 सितंबर को 2-30 बजे समस्तीपुर स्टेशन से जयनगर- दानापुर एक्सप्रेस से पटना एवं पटना से पलामू एक्सप्रेस से डालटेनगंज प्रस्थान करेंगे। साथ हीं आगामी 5 नंवबर को सरायरंजन के गंगापुर हाट पर इनौस का एक दिवसीय जिला सम्मेलन होगा।
इस आशय का निर्णय 7 सितंबर को समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में इनौस जिला कमिटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम कुमार तथा संचालन जिला सचिव आसिफ होदा ने किया।
इस अवसर पर मो. एजाज़, कृष्ण कुमार, आलोक कुमार, राहूल राय, मो. अलाउद्दीन ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में इनौस जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बतौर अतिथि माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए इनौस जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक ओर महंगाई, बेरोजगारी से आम जनता परेशान है तो दूसरी ओर भाजपा की मोदी सरकार लोकतंत्र, संविधान, जनाधिकार पर पुरजोर हमला कर रही है।
सरकार की जनविरोधी नीति की आलोचना करने वाले को देशद्रोही बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में युवाओं के उपर बड़ी जिम्मेदारी आ पड़ी है। इसी पर व्यापक बहस कर मोदी सरकार (Modi Government) को चौतरफा घेरने की योजना सम्मेलन से तय किया जाएगा।
165 total views, 1 views today