विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। साड़म के जरासंध नगर में मां मनसा की पूजा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूजा कमेटी सदस्य सहित स्थानीय रहिवासी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में साड़म स्थित जरासंध नगर में 7 सितंबर को मां मनसा की पूजा को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर निर्णय लिया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पूजा के अवसर पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यहां होने वाली पूजा अपनी एक अलग पहचान बना सके, इसके लिए तैयारी जोर शोर से की जा रही है। गांव में मां मनसा के पूजा के समय यहां से दूर बाहर प्रदेश में काम करने वाले वापस इस त्यौहार में आते हैं और अपने परिवार के साथ यह त्यौहार मनाते हैं।
मौके पर पूजा कमिटी के सचिव भगवान दास, मिथुन चंद्रवंशी, शत्रुघन राम, दिनेश प्रसाद, सिकंदर कुमार, गोलक राम, जगदीश राम सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
251 total views, 2 views today