राकोमयू क्षेत्रीय कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा के कर्मठ समाजसेवी स्व. विश्वनाथ राज की प्रथम पुण्यतिथि पर 7 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में बेरमो विधायक सहित दर्जनों गणमान्य शामिल हुए।
इस अवसर पर दिवंगत राज के आवास पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल (अनुप सिंह) शामिल हुए। यहां उन्होंने अपने निजी मद से स्वर्गीय राज के पुत्रियों के नाम एक लाख पांच हजार का सहयोग राशि सौंपा।
मौके पर उपस्थित जनों ने स्वर्गीय राज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यहां विधायक (MLA) के अलावा श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश चौहान, परबेज अख्तर, रिंकू सिंह, भरत मेहता आदि उपस्थित थे।
कथारा चार नंबर स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर यूनियन के रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय राज एक कर्मठ ही नहीं बल्कि जुझारू साथी भी थे।
उनके असमय काल के गाल में समा जाने से यूनियन सहित क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राज यूनियन के एक कर्मठ कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि क्षेत्र के मानिंद समाजसेवी और उनके अनन्य मित्र थे।
उनके असमय निधन से मानो मेरे शरीर से प्राण निकल गया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राज के परिवार जनों को उनसे जो भी बन पड़ेगा वह करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जनों ने एक मिनट मौन धारण कर स्वर्गीय राज की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा चंद्रशेखर प्रसाद, वेदव्यास चौबे, सूर्यकांत त्रिपाठी, हेमंत प्रसाद, विजय यादव, गणेश महतो, गुप्तेश्वर पांडेय, बीएन तिवारी, अमन अकाश, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, सुजीत मिश्रा, बिंदु चंद्र हेंब्रम, धनेश्वर यादव, रवि चौहान, शशि कुमार, मनोज सिंह, विजय, राम कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।
220 total views, 1 views today