जो जितना बड़ा पूंजीपति है वह उतना बड़ा कर्जदार है-कॉ रामचंद्र ठाकुर

जारंगडीह एनसीओईए कार्यालय में सीटू का बोकारो जिला विस्तारित बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन सीटू बोकारो जिला की विस्तारित बैठक 6 सितंबर को जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित एनसीओईए कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता सीटू के बोकारो जिलाध्यक्ष कॉमरेड भागीरथ शर्मा तथा संचालन कॉ कमलेश गुप्ता ने की।

इस अवसर पर सर्वप्रथम दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात जिला सचिव कॉ प्रदीप विश्वास ने पिछले कार्यो का रिपोर्ट पेश किया। यहां कॉ विश्वास ने कहा कि सीटू ने बोकारो जिला में एनसीओईए, बीसीकेयू एवं जेसीएमयू के कोयला में तथा बोकारो इस्पात मोर्चा एवं बीएसएसआर यूनियन द्वारा लोहा सेक्टर, डीवीसी एवं आईईएल के साथियों द्वारा लगातार आंदोलनात्मक कार्यक्रम किए गए। कोयला क्षेत्र में लगातार एक माह तक आंदोलन किया गया।

जिसका परिणाम है कि वेतन समझौते की बैठक में प्रबंधन कुछ आगे बढ़ा। यूनियन लोहा क्षेत्र में भी पिछले एमओयू के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। अभी और भी कार्य करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर आगामी 8 नवंबर को सीटू बोकारो जिला (Bokaro District) का सम्मेलन जारंगडीह में होना तय किया गया। इसके लिए कसम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारी अध्यक्ष कॉ रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि आज देश में अडाणी दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा पूंजीपति है। उन्होंने कहा कि जो जितना बड़ा पूंजीपति है वह उतना हीं बड़ा कर्जदार है।

दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा पूंजीपति अडाणी का महाजन देश का राष्ट्रीयकृत बैंक है। उक्त बैंको में देश के तमाम मेहनतकश जनता का पैसा है। उसी पैसे की बदौलत अडाणी आज दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा पूंजीपति बन गया है।

कॉ ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) लगातार मजदूर वर्ग पर हमला कर रही है। श्रम कानून में संशोधन कर काम के घंटे को बढ़ाया जा रहा है।सामाजिक सुरक्षा खत्म करने की योजना है। मजदूर वर्ग त्राहिमाम कर रहा है। सार्वजनिक उपक्रमों को बेचकर निजी पूंजीपतियों को मालिकाना हक दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अब मजदूरों को भी संम्प्रदायिक तबको में बांटा जा रहा है। इन सब के खिलाफ एकमात्र सीटू संगठन हीं इमानदारी से संघर्ष कर सकती है। इसलिए संगठन को और मजबूत करना होगा।

बैठक को बीडी प्रसाद, आरके गोराई, विजय कुमार भोई, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, मो. निजाम, नवेदुल हक, नबी हुसैन आदि ने भी संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया।

बैठक में आगामी 8 नवंबर को जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक स्वागत समिति का गठन किया गया, जिसमें एनसीओईए के बीएंडके, ढोरी और कथारा क्षेत्र के यूनियन से जुड़े साथी रहेंगे। सम्मेलन में एनसीओईए, बीसीकेयू, जेसीएमयू, बीएसएसआर, बोकारो इस्पात मोर्चा, डीवीसी मजदूर यूनियन, आंगनबाड़ी आशा वर्कर, आईएल निर्माण मजदूर की भागीदारी रहेगी।

बैठक में उपरोक्त के अलावा अख्तर खान, टेकामन यादव, गोवर्धन रविदास, पंकज महतो, दौलत महतो, चंद्रशेखर महतो, सुरेश यादव, समीर सेन, राकेश कुमार, देव कुमार, नवीन बाउरी, आरएन सिंह, सुरेश राम, नरेश राम सहित दर्जनों यूनियन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 138 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *