एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल बोकारो – करगली क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा अनुदानित विधालयों के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो के संडेबाजार स्थित शिशु विकास विधालय में समारोह आयोजित कर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा 5 सितंबर को शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के अतिथि बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना शम्भू कुमार झा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर प्रेक्षा मिश्रा ने शिशु विकास विधालय पहुंच कर विधालय के प्रधानाधयापक राम अयोध्या सिंह सहित वरीय शिक्षक मो. असलम, नयन कुमार बनर्जी, शशिबाला शर्मा, रम्भा सिंह, आदि।
ममता सिन्हा, शैयद सरफराज हुसैन, कमलमती गुप्त, उमा वर्मन, शतीश्वर गोप, उमा बर्मन, तनुजा खातुन, नीलम देवी, संजीव कुसिमार आदि को शाॅल ओढ़ाकर तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर संत अन्ना स्कूल कुरपनिया की प्राचार्या तथा चिल्ड्रेन पाराडाइज स्कूल के सहायक प्राचार्य तीजन करमाली, संत अन्ना स्कूल कुरपनिया के शिक्षक अशोक पांडेय को भी सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। साथ हीं बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी दी गई। मार्च पास्ट व बैंड धून के साथ अतिथियों को आयोजन स्थल तक ले जाया गया। यहां अतिथियों द्वारा दीप जलाकर तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अधिकारियों ने वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों को भी पढ़ाया। बच्चों के पढाई के क्रम में बच्चें काफी प्रसन्न दिखे। अधिकारीगण ने पुन: बच्चों के बीच आकर पढ़ाई किये जाने की बात कही।
इस मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम कोटेश्वर रा ने शिक्षकों को शुभकामना संदेश भी भेजा। मौके पर उपरोक्त के अलावा छपीत नारायणाय सिंह, मुकेश कुमार महतो, गुरुवारी देवी, ललिता देवी, गौरी देवी, माला देवी सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
141 total views, 2 views today