फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष का चुनाव आगामी 11 सिंतबर सेक्टर नाइन बी रोड स्थित अम्बिका विवाह मंडप में कराया जाएगा।
इस आशय की जानकारी 5 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro District) राजद निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद हातिम अंसारी एवं बोकारो जिला राजद सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तारापदों धीवर के निर्देशानुसार युवा राजद के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र नारायण यादव ने 5 सितंबर को दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल जिला बोकारो जिला कार्यसमिति का कार्यकाल तीन साल समाप्त हो चुका है। इसलिए संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के निर्देशानुसार संगठनात्मक चुनाव कराया जाना सुनिश्चित है।
इस बैठक में राजद के सभी प्रकोष्ठो के सदस्यों, कार्यकर्ताओं एवं नव निर्वाचित प्रखंड पदाधिकारियों को सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त समय व स्थान पर उपस्थित होकर जिलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
244 total views, 2 views today