35 सदस्यीय नई जिला कमिटी में दर्जनभर से अधिक आंदोलन के चर्चित चेहरे
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर के कर्पूरी सभागार में जारी भाकपा माले के दो दिवसीय जिला सम्मेलन के अंतिम दिन राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेन्द्र झा की देखरेख में राज्य पर्यवेक्षक कॉ अभिषेक कुमार द्वारा बीते 4 सितंबर की देर रात सांगठनिक चुनाव संपन्न कराया गया।
पैतिस सदस्यीय जिला कमिटी के लिए कराये गये चुनाव में दर्जनभर से अधिक आंदोलन के चर्चित चेहरे ने जीत दर्ज कर जिला कमिटी में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की। जिला कमिटी में छात्र संगठन आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार, अध्यक्ष लोकेश राज, रौशन कुमार, इनौस के आसिफ होदा, महेश कुमार सिंह, संजीत पासवान, आदि।
गंगा पासवान, महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, सचिव मनीषा कुमारी, इंसाफ मंच के डॉ खुर्शीद खैर, किसान महासभा के ललन कुमार, खेग्रामस के जीबछ पासवान, उपेंद्र राय समेत सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, दिनेश कुमार, रामचंद्र पासवान, फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, महावीर पोद्दार, आदि।
हरिकांत झा, सुशील कुमार, प्रमिला राय, राजकुमार चौधरी, फिरोजा बेगम, मंजू प्रकाश, अजय कुमार, रंजीत राम, अनील चौधरी, राज कुमार पासवान, लक्ष्मी साहू, जयंत कुमार, राम पुकार महतो, ब्रज विलास राय ने बतौर जिला कमिटी सदस्य जीत दर्ज की।
नवनिर्वाचित सदस्यों से सर्वसम्मति से प्रोफेसर उमेश कुमार को पुनः जिला सचिव चुना। इस आशय की घोषणा पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार ने करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले के सभी 20 प्रखंडों में 3 सौ निर्वाचित डेलीगेट समेत 30 प्रेक्षक, 20 स्वंय सेवक ने सम्मेलन में शिरकत की। सम्मेलन में कई चिकित्सक, स्नातकोत्तर, अधिवक्ता, शिक्षक मौजूद थे। सम्मेलन में युवा, महिला, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय की सराहनीय भागीदारी रही।
बतौर मुख्य अतिथि राज्य सचिव कॉ कुणाल ने कहा कि पटना में 15 से 20 फरवरी को भाकपा माले का राष्ट्रीय महाधिवेशन होगा। इस दौरान चौतरफा पहलकदमी लेते हुए आंदोलन के साथ संगठन विस्तार, सदस्यता भर्ती, लेवी, नवीकरण, पार्टी पत्रिका, महाधिवेशन का प्रचार- प्रसार, कोष संग्रह हमारा फौरी कार्यभार है। इसे पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से तन मन से लगने का उन्होंने आह्वान किया।
भोजपुर के धधकते खेत- खलिहान के युवा जनगीत गायक जसम के कॉ राजू समेत ताजपुर दस्तक टीम के मनोज कुमार सिंह, जीतेंद्र सहनी के शहीद गीत के साथ ही माले का 10वां जिला सम्मेलन सफल रहा के जोरदार नारों के बीच नवनिर्वाचित जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की।
प्रो. कुमार ने सम्मेलन को तन-मन-धन से सफल बनाने हेतु जिलावासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
160 total views, 1 views today