गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आईटीसी की इंट्री

कैंडीमैन फैंटास्टिक चोकोबार XL, शिक्षकों को श्रृद्धांजलि

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। बच्चों की पसंदीदा कैंडीमैन फैंटास्टिक चोकोबार एक्सएल की लोकप्रियता ने आईटीसी लिमिटेड को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इंट्री करा दी है। सोमवार को शिक्षक दिवस पर ITC Ltd की Candyman Fantastik Chocobar XL ने देश के शिक्षकों को श्रद्धांजलि देते हुए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

इस कार्यक्रम में कॉमनवैल्थ खेलों में रजत पदक विजेता सुशीला देवी और अविनाश साबले के साथ टीचर्स डे मनाया और उनकी सफलता में योगदान देने के लिए उनके कोच को सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं इस अवसर पर लाईट ऑफ लाईफ ट्रस्ट के बच्चों के सहयोग से चॉकलेट बार की सबसे लंबी श्रृंखला बनाने में मदद की।

मौजूदा समय में देश में भविष्य के निर्माताओं और शिक्षकों का सम्मान करता है, वहीं कैंडीमैन फैंटास्टिक चोकोबार (आईटीसी लिमिटेड) द्वारा कॉमनवैल्थ खेलों में रजत पदक विजेता सुशीला देवी और अविनाश साबले को इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है और उनके कोच को सम्मानित किया गया।

इसके आलावा लाईट ऑफ लाईफ ट्रस्ट के स्कूली बच्चों की मदद से खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड बनाया गया, जिसमें दिल छू लेने वाला संदेश लिखकर राष्ट्रनिर्माताओं को श्रृद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत में टीचर्स के योगदान व प्रतिबद्धता को सम्मानित करने के लिए किया गया। मुंबई के बांद्रा में आयोजित इस कार्यक्रम में सुशीला देवी, अविनाश साबले, उनके कोच जीवन शर्मा और जयवीर सिंह उपस्थित थे।

 1,326 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *