सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें खेल भावना से जोड़ने हेतु 4 सितंबर को डीएवी गुवा में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने दी।
ज्ञात हो कि डीएवी पब्लिक स्कूल में लगातार तीन दिनों से चल रही क्रिकेट मैच का समापन स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आयोजित किक्रेट मैच में विद्यालय में वर्गीकृत चार विभिन्न सदनों की फाइनल मैच में श्रद्धानंद हाउस विजेता एवं दयानंद हाउस उप विजेता रही।
दोनों सदनों के बीच खेले गए 8 ओवरो के फाइनल मैच में दोनों ही टीमों के बीच मैच का परिणाम समानांतर रहा। अंततः दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर 1 -1 ओवर का मैच खेला गया। आयोजित मैच के परिणाम स्वरूप दयानंद हाउस एक ओवर में 6 रन बना सकी। जबकि श्रद्धानंद हाउस के जबरदस्त बल्लेबाज छात्र मयंक पान ने एक ही बॉल में छक्का मार विजेता का खिताब अपने स्कूल के सदन श्रद्धानंद हाउस को दिला दिया।
विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि मानव जीवन में खेल का अग्रणी योगदान है। खेलकूद में बच्चे अच्छा कर एक निर्धारित लक्ष्य के तहत देश-विदेश में अपनी पहचान बना सकते हैं। बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें खेल भावना से जोड़ने हेतु उक्त क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। आने वाले समय में और भी विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया जाएगा।
मैच के आयोजन में स्कूल के शिक्षकों में क्रीडा शिक्षक विनोद कुमार साहू, कुमार कश्यप, पंकज तिवारी, अनिरुद्ध दत्ता, अंजन सेन, भास्कर चंद्र दास, दीपा राय, आकांक्षा सिंह, श्रवण कुमार पांडेय, आशुतोष शास्त्री, अनंत कुमार उपाध्याय व अन्य का अग्रणी योगदान रहा।
171 total views, 2 views today