प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार स्थित खत्रीटोला रूकाम रोड काली मंदिर परिसर में बीते 31 अगस्त से आयोजित श्रीगणेश पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में 4 सितंबर को गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद (MLA Yogendra Prasad) पूजा स्थल पहुंचे। वहां पूर्व विधायक की पूजा कमिटी द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने विघ्नहर्त्ता श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर पूजारी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने पूरे ग्रामवासियों के लिए सुख, समृद्धि की कामना की। मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीगणेश विघ्नहर्ता, दुखहर्ता हैं। इनकी महिमा अपरंपार है। इनके साथ पेटरवार स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय के कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
213 total views, 1 views today