उपायुक्त ने विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों संग की बैठक

टीम देवघर की भावना के साथ करे कार्य-उपायुक्त

एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deputy Commissioner Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में जिला में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर 2 सितंबर को ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी, प्रखंडो के बीडीओ, सीओ आदि शामिल हुए।

बैठक में विगत दिनों घटित रोहिणी स्थल, जसीडीह थान के हद में नंदन पहाड़ समीप की घटना के साथ साम्प्रादायिक सौहार्द्र, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-107 के तहत कार्रवाई, अपराध नियंत्रण हेतु जुड़े मामलों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आपसी टीम देवघर की भावना के साथ इस दिशा में बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व अपराध रोकने के साथ पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि प्रखंड, अंचल, थाना, पंचायत स्तर की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जा सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ आम जनमानस को सुरक्षित और भयमुक्त माहौल प्रदान करना हम सभी की प्राथमिकताओं में है।

बेहतर नागरिक सेवा व लॉ एण्ड आर्डर की व्यवस्था को और भी बेहतर करने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि जिला प्रशासन व आमजनों के बीच व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि आमजन एवं प्रशासन के बीच संवाद हीनता की स्थिति न हो।

प्रखंड स्तर पर बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी मिल कर सप्ताह में एक दिन आम जनता की समस्याओं का निदान हेतु एक साथ बैठे ताकि, आम जनता के साथ बेहतर पब्लिक रिलेशन विकसित हो सके। जनता की समस्याओं को सुने एवं उसका निदान करें। ग्रामीणों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सुरक्षित गांव हमर गांव व्हाट्सएप ग्रुप का अधिकाधिक उपयोग करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के दौरान उपायुक्त ने असामाजिक तत्वों पर निगरानी के साथ इलीगल एक्टिविटी व अपराध नियंत्रण को लेकर जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आमजनों के हित में संवेदनशील और तत्पर होकर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि जिले में विधि व्यवस्था का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जा सके।

साईबर क्राईम पर नियंत्रण को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के हर एक पोस्ट की निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के साथ आपत्तिजनक पोस्ट पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही, ताकि समाज में सौहार्द की स्थिति बनी रहे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही बेहतर पुलिसिंग व बेहतर सूचना तंत्र को एक्टिव रखने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को टीम भावना एवं समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही, ताकि सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचन्द, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर अभिजीत सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकरी मधुपुर दिनेश कुमार यादव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर, मधुपुर, सारठ, आदि।

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थानों के थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 199 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *