एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पुरानी पेंशन योजना लागू होने की खुशी में 2 सितंबर को बोकारो जिला के हद में केबी कॉलेज बेरमो के कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं सम्मानित कर हर्ष व्यक्त किया। कॉलेज कर्मियों ने इसे लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर केबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर आर पाल ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से कॉलेज परिवार बहुत खुश है और मुख्यमंत्री को विशेष धन्यवाद देता है।
इस अवसर पर प्रो. एल एन राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. पीपी कुशवाहा, प्रो. राजू कुमार बड़ाईक, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ ए के राय महतो, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, प्रो. साजन भारती, प्रो. मधुरा केरकेट्टा, प्रो. मनोहर मांझी, आदि।
प्रो. अमित कुमार रवि के अलावे कर्मचारी संघ के रविंद्र कुमार दास, दुर्गा पासवान, सदन राम, रवि प्रकाश, विक्रम सिंह, हरीश नाग, मोहम्मद साजिद, एससी झा, सुदर्शन सिंह, विमल कुमार, दीपक कुमार, राजेश्वर सिंह, पुरुषोत्तम चौधरी, सीएस मिश्रा, संतोष राम, सबीएल कुजूर, कलावती देवी, सुसारी देवी, बालेसर, भागन आदि उपस्थित थे।
200 total views, 2 views today