प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित श्रीगणेश मंदिर में बच्चों की टीम द्वारा आयोजित श्रीगणेश महोत्सव के दूसरे दिन एक सितंबर की शाम गणपति प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाब में उल्लास के साथ किया गया। मौके पर आसपास के दर्जनों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक श्रीगणेश प्रतिमा का भक्ति भाव से विसर्जन किया।
इसके पूर्व दोपहर को पूजा स्थल पर आचार्य गौरबाबा द्वारा हवन अनुष्ठान संपन्न किए गये तथा बच्चों की समूह द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें मटकी को तो बड़ी नीचे लटकाया गया था, लेकिन इसे फोड़ने का तरीका यह था कि आंख में पट्टी बांध क्रमवार आधा दर्जन युवा मटकी फोड़ने में असफल रहे, जबकि एकमात्र युवा अभिषेक डे ने आखिर में मटकी फोड़ ही दिया। इस अवसर पर संध्या बेला में विसर्जन के दौरान सभी कानफाडू डीजे बाजा के ताल पर खूब नाच, थिरक रहे थे।
204 total views, 1 views today