एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के दरभंगा हाउस स्थित सीसीएल मुख्यालय सभागार में इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सीसीएल के नए डीपी से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने डीपी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर यूनियन द्वारा विभिन्न कोयला क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक समस्याओं को लेकर डीपी से वार्ता किया गया।
विदित हो कि सीसीएल के नये निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा बीते 24 अगस्त को सीसीएल में अपना योगदान दिए। उनके सम्मान एवं परिचयात्मक बैठक को लेकर राकोमयू का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त रुप से नए डीपी से मिला।
मौके पर प्रतिनिधिमंडल को नए डीपी मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि उत्पादन, कल्याण कार्य और कार्य संस्कृति में सुधार के साथ ट्रेड यूनियन, अधिकारी और कर्मचारी के संयुक्त प्रयास से सीसीएल को निरंतर आगे बढ़ाने का संयुक्त प्रयास होगा।
उन्होंने कहा कि समय रहते श्रमिक समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डीपी ने कहा कि सीसीएल का कोल इंडिया में गौरवमयी इतिहास रहा है। उसे बनाये रखना हम सब की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में कोल इंडिया का सबसे बड़ा योगदान है।
राकोमयू रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि सीसीएल में मजदूरों का विश्वास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) के नेतृत्व में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि सीसीएल के उत्थान में हमारे संगठन की मुख्य भूमिका रही है। श्रमिक समस्याओं का निराकरण प्रबंधन की प्राथमिकता रही है।
रीजनल कमेटी के वरीय नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा और अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह संगठन स्वर्गीय पंडित बिंदेश्वरी दुबे और स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के कुशल नेतृत्व में पूरे कोल इंडिया में अपने मुख्य भूमिका का निर्वाह करता रहा है। आज बहुत से मामले जो पूर्व से लंबित हैं। जिस मामले में प्रबंधन की मंशा साफ होनी चाहिए, जिससे मजदूरों को सही न्याय मिल सके।
प्रतिनिधिमंडल को नए डीपी ने आश्वस्त किया कि न्याय संगत और तर्कसंगत मामले समय सीमा के तहत निष्पादित होंगे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा यूनियन के राम लखन सिंह, किशोरी प्रसाद, वेदव्यास चौबे, सीपी संतन, शिवनंदन चौहान, राजू यादव, आरपी सिंह, अवधेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र गोस्वामी, कार्यालय सचिव आशीष चक्रवर्ती, राजकुमार ठाकुर, आदि।
संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रताप सिंह, शरण सिंह राणा, विजय यादव, विनोद साहू, अब्दुल शाहिद व् प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध रश्मि दयाल, अविलाश कुमार सिंह मौजूद थे। उक्त जानकारी 31 अगस्त को राकोमयू सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह ने दी।
175 total views, 3 views today