प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली सहित सभी पंचायतों में सुहागिनों द्वारा भाद्र शुक्लपक्ष तृतीया तिथि 30 अगस्त को अपने अपने पतियों की दीर्घायु एवं सुख सम्पदा के लिये दिनभर निर्जला उपवास रखकर व्रत धारण की।
जानकारी के अनुसार दोपहर से संध्या एवं देर रात तक महिलाएं निकटस्थ शिव मंदिरों में जाकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा विधि-विधान से किया।
बताया जाता है कि अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित पौराणिक शिवालय में आचार्य प्रफुल्य चटर्जी, मैथानटुंगरी के मानस स्थल पर आचार्य गौर बाबा, चलकरी में गोवर्धन बनर्जी ने व्रतधारी सुहागिनों को पूजा कराए। सुहागिन महिलाएं नए वस्त्र, आभूषण एवं श्रृंगार करके मंदिर पहुंची थी। इसके अलावा खेड़ो, बेहरागोडा, छपरडीह, राजाटांड़, झुंझको, मधुपुर, नावाडीह आदि टोलों में भी सुहागिन तीज व्रत धारण की।
217 total views, 1 views today