एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के बनियाडीह कोलयरी के कबरीबाद माइंस को शीघ्र चालू करने के मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने 29 अगस्त को ढोरी जीएम कार्यालय मे महाप्रबंधक (General manager) से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर रालोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कोलियरी कर्मी, ट्रक संचालक, कोयला मजदुर के समस्याओं से भी महाप्रबंधक एम के अग्रवाल को अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि इस माइंस को सीटीओ नहीं मिलने के कारण बीते 6 माह से कोयला का उत्पादन नहीं हो रहा है। इससे गिरिडीह कोलियरी का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है। रोड सेल भी प्रभावित हो रहा है। इससे ट्रक मालिक, लोकल सेल मजदूर, ड्राइवर-खलासी समेत क्षेत्र के छोटे – बड़े व्यवसायी एवं रहिवासियों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है।
155 total views, 3 views today