गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले का राघोपुर क्षेत्र बीते 4 दिनों से काफी चर्चा में है। चार दिन पूर्व वैशाली के जिलाधिकारी द्वारा गंगा नदी के पेट मे स्थित राघोपुर के हर सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण किया गया। चार दिन पूर्व ही राघोपुर के पूर्व विधायक भोला राय का निधन हो गया।
पूर्व विधायक स्व भोला राय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के क़रीबी रहे हैं। वर्तमान में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यहां से विधायक भी हैं। स्वर्गीय भोला राय की मृत्यु के बाद उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जदयू और आरजेडी नेताओं का तांता लगा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीते 27 अगस्त को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्वर्गीय भोला राय को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव रुस्तमपुर आये थे। इसी क्रम में 29 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा की उफनती धारा के बीच स्टीमर से गंगा नदी पार कर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
दूसरी ओर राघोपुर के वीरपुर गांव में जहरीली शराब पीने से तीन युवकों की संदिग्ध मौत के बाद उस गांव में कोहराम मचा हुया है। पूरा वैशाली प्रशासन राघोपुर में कैम्प किये हुए है। अवैध शराब कारोबारियों की धर-पकड़ हो रही है।
राघोपुर में 29 अगस्त को शराब के धंधे में लिप्त एक चौकीदार सहित दर्जनों महिला पुरुष गिरफ्तार किए गए। वैशाली जिले में अवैध शराब का धंधा और शराब पीने से मौत का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है।
208 total views, 2 views today