एस. पी. सक्सेना/बोकारो। यूनाईटेड मिल्ली फोरम झारखंड द्वारा चलाये जा रहे “मिलिए और जानिए अपने पड़ोसियों को अभियान का समापन 28 अगस्त को यूएमएफ बेरमो द्वारा महावीर स्थान कुरपनियाँ में पड़ोसियों के साथ मिलन समारोह आयोजित कर किया गया।
इस अवसर पर यूएमएफ के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने बताया कि वर्तमान समय में पड़ोसियों के बीच जो कुछ दूरी आ गई है उसे दूर करने के लिए यूएमएफ झारखंड ने एक छोटी सी पहल करते हुए राज्य भर में “मिलिए और जनीए अपने पड़ोसियों को” अभियान चलाकर पड़ोसियों के बीच संबंध को मजबूत करने पर ज़ोर दिया है।
यूएमएफ बेरमो के संरक्षक नौशाद अख्तर ने कहा कि बेरमो में विभिन्न इलाकों में अभियान के तहत चौपाल पर चर्चा, संगोष्ठी, नुक्कड़ सभा, परिचर्चा, मीटिंग इत्यादि के साथ-साथ हजारों हैंडबिल बांटे गए। खुशी की बात यह दिखी के आज भी लोग अपने पड़ोसियों के साथ मिल जुलकर रहना चाहते हैं।
कुछ मुट्ठी भर लोग हैं जो पड़ोस में फ़ितना फसाद फैलाते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उसे हाशिये पर डालने की जरूरत है।महावीर स्थान रहिवासी ललन प्रसाद ने कहा की फोरम द्वारा चलाया गया यह अभियान बे-मिशाल है। उन्होंने कहा कि आज ऐसे ही अभियानों की आवश्यकता है, ताकि आपस के रिश्ते और प्रगाढ़ हो।
जगदीश मुखर्जी ने कहा कि हमारे यहाँ के लोग हमेशा आपस में मिल जुलकर रहते हैं। हाँ, इसमें अगर कुछ गर्दा गुबार लग गया है उसे झाड़ने का काम यूनाईटेड मिल्ली फोरम ने किया है, जो प्रसंसनीय है।
पड़ोसी मिलन समारोह के मौके पर पड़ोसियों के साथ दोपहर की भोजन की व्यवस्था फोरम ने की थी।
समापन समारोह के मौके पर ललन प्रसाद, जगदीश मुखर्जी, आनंद विधार्थी, निर्मल रवानी, अमीत कुमार, मिनहाज मंजर, राजकुमार साव, राकेश साह, धीरज कुमार, मनोज कुमार, ईश्वर प्रसाद, नवल किशोर सिंह, कैलाश चौधरी, मो.बलाल अंसारी, मनोज पासवान, फरजु शेख, शिबली अनीस, वकार अनीस आदि उपस्थित थे।
279 total views, 3 views today