प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली ग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार मिश्रा ने सीसीएल प्रबंधन से सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी है।
युवक मिश्रा द्वारा 27 अगस्त को देर शाम सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के जनसूचना प्रभाग पदाधिकारी सह महाप्रबंधक के कार्यालय में एक आवेदन सौंपकर सीएसआर मद से अंगवाली एवं पिछरी में एक जनवरी 2016 से अबतक किए गये कार्य योजनाओं तथा अंगवाली कोलियरी में पूर्व में समझौते के तहत 75 व्यक्तियों को दिए गए नियोजन संबंधी विस्तृत ब्यौरे की छाया प्रति की मांग किया है।
सूचना/दस्तावेजों की उपलब्धता के लिए आवेदन के साथ सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत उन्होंने बतौर शुल्क दस रुपए का पोस्टल ऑर्डर (क्रमांक 56F880627) साथ में संलग्न किया है।
कार्यालय में सौंपे गए पत्र के अनुसार विगत एक जनवरी 2016 से अबतक सीसीएल धोरी क्षेत्र द्वारा सीएसआर मद से अंगवाली एवं पिछरी पंचायत में किए गये कार्य-योजनाओं की संख्या, तिथि, योजना मद, नाम, पता, प्राक्लित राशि, किसके नाम कार्य एजेंसी, पता सहित भौतिक प्रतिवेदनों के मूल प्रति की सत्यापित छाया प्रति, आदि।
साथ ही ढोरी क्षेत्र द्वारा संचालित अंगवाली कोलियरी में प्रबंधन द्वारा पूर्व में रैयतों एवं ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच 75 लोगों को नियोजन संबंधी डील-पैकेज समझौते की सत्यापित प्रतिवेदन की छाया प्रति के अलावे किस भूमि पर किसे नियोजन मिला, खाता संख्या, प्लॉट, नियोजितों के नाम, कहां पदस्थापन हुआ, कब हुआ आदि विस्तार से मांगा गया है।
946 total views, 2 views today