प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में नागी पंचायत के बसरियाटांड टोला में बीते 27 अगस्त को मांडू विधान सभा प्रभारी निर्मल उर्फ तिवारी महतो एवं पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल द्वारा 25 केवीए विद्युत ट्रांसफॉर्मर का उद्घघाटन किया गया। ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घघाटन फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया।
ज्ञात हो कि, नागी पंचायत के बसरियाटांड टोला में बीते 20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से वहां के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश थे। उन्हें काफी परेशानियां हो रही थी। इसकी सूचना मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो एवं पूर्वी जिला परिषद सरजू पटेल को मिलते ही 25 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर तुरंत उपलब्ध करवाया। नया ट्रांसफार्मर लग जाने से स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों में हर्ष देखा गया।
इस अवसर पर मांडू विधानसभा प्रभारी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि वे क्षेत्र के हर सुख-दु:ख के लिए ग्रामीण के साथ खड़े हैं। किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी हो तो तुरंत मुझे सूचना दें। आपके हर एक समस्या का समाधान करने के लिए तैयार हैं।
इस अवसर पर रामेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल, रूपेंद्र महतो, मुकेश महतो, गोविन्द महतो, प्रयाग महतो, दामोदर महतो, गणेश महतो, दिनेश महतो, बंधु महतो, सोमर महतो, मेघु महतो, सुरेश महतो, कोकिल महतो, सुजीत महतो, उर्मिला देवी, तेजनी देवी, आदि।
चोहनी देवी, प्रयाग महतो, बुधन महतो, अजय मंडल, प्रकाश महतो, मुकेश करमाली, प्रशांत महतो, जयलाल महतो, जागेश्वर महतो, कुंजा महतो आदि दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
381 total views, 2 views today