भगवान महावीर जैन मंदिर में लगा नेत्र जांच शिविर में 124 लोगों की जांच
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भगवान महावीर जैन मंदिर अपर बाजार रांची में 28 अगस्त को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित किया गया था।
उक्त आई केयर कैंप में 124 मरीजों की नेत्र की जांच की गई। वही उपस्थित 12 लोगों ने नेत्रदान की शपथ ली। उक्त जानकारी भगवान महावीर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के संयोजक तथा जैन समाज के मीडिया प्रभारी हरीश दोशी उर्फ राजू भाई ने दी।
इस अवसर पर उपस्थित रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि भगवान महावीर का पूरा जीवन समाज के उत्थान के लिए था। आज उनके नाम पर बनी संस्था भगवान महावीर आई केयर उनके नाम को सार्थक करने में लगा है। यहां आयोजित हेल्थ कैंप का उद्घघाटन सांसद ने किया।
कैंप में 12 लोगों ने नेत्रदान का फॉर्म भर कर नेत्रदान की शपथ ली। कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिंध्या अनुराधा, डॉ रोहित कुमार, डॉ केसी लाल, डॉ सानू लाल तथा डॉ हर्षिता ने उपस्थित कुल 124 मरीजों की नेत्र जांच की। जिसमें 26 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। यहां सभी 26 मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन के लिए उनका रजिस्ट्रेशन किया गया।
इस अवसर पर भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष (प्रेजिडेंट) पूरणमल जैन सेठी ने शॉल ओढ़ाकर सांसद का सम्मान किया। कार्यक्रम के अवसर पर मेडिका के कोऑर्डिनेटर हरीश दोशी उर्फ राजू भाई, संजय पाटनी, संयोजक सुभाष जैन, संजय छाबड़ा, गोविंद राम सरावगी, विनय सरावगी, डॉ मार्शल आईंद, संतोष पाटनी, पदम छाबड़ा, मानिक काला, हेमंत सेठी, प्रमोद झांझरी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सेंटर के अध्यक्ष पूरण मल जैन सेठी ने कहा कि आज वे लोग जो कुछ भी हैं, वह समाज के कारण है। हम से जो भी बन पड़ता है उसी को समाज को लौटाते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था बीते 25 साल से सेवा कार्य में जुटी है।
जिसके तहत अब तक 22 हजार मोतियाबिंद ग्रसित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मेडिका हॉस्पिटल के पास निर्मित महावीर भवन में काफी कम शुल्क पर मरीजों के परिजनों के रहने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा संस्था द्वारा सिमलिया में छह एकड़ भूमि पर स्कूल बनाने का कार्य जारी है।
256 total views, 2 views today