अताउर रहमान सिद्दीकी/ जीरादेई (बिहार)। प्रखंड के ठेपहाँ स्थित फ्रोबेल पब्लिक स्कूल में पांचवा वार्षिक उत्सव बड़ी धूम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव का संचालक के. के राय ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र पाठक ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं।
मुख्य अतिथि पाठक ने कहा कि छात्रों के जज्बातों की कदर करनी चाहिए, और उनके दिल व दिमाग की उपज को समझाना बेहद जरूरी है। ताकि यह जाना जा सके की इस दौर के छात्र समाज के बारे में क्या विचार रखते हैं। चूंकि मौजूदा समय में असंतुलीत समाज में फैली सामाजिक बुराईयों पर उनका क्या मत है। पाठक ने कहा की सामाजिक बुराईयों से छात्रों को बचाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा की मानसिकता को अखंडता में न बांट कर एकता कि राह पर चलने की कोशिश करनी चाहिए।
क्योंकि बच्चे भगवन का रूप होते हैं। वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में आए जीरादेई जिला पार्षद प्रमोद कुमार और जदयू नेता संतोष कुमार प्रसाद ने बारी बारी से मंच सझा कर छात्रों की सराहनी की व उनका उत्सव बढ़ाया। वही इस स्कूल के छात्रों ने कई ऐसे संस्कृति कार्यक्रम पेश किया, जिसका उद्देश्य अनेकता में एकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज एक अभिशाप, शराब सामजिक बुराइयों की जड़ है। इस तरह के कार्यक्रम के जरीये समाज में फैली बुराइयों को मिटाने का प्रयास किया।
संस्कृति कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने बीच-बीच में ताली बजाकर छात्रों की हौसला अफजाई की व उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर विधालय के संचालक धर्मेंद्र कुमार, सह संचालक राजेश्वर कुमार, अंगद चौबे, विचित्रमणि, एन के ओझा, कौशल कुमार, माधुरी कुमारी, राधिका कुमारी, अफरोज खातून, नेहा कुमारी, कुमारी कविता, मुकुल यादव, छोटू कुमार, राधे श्याम, अजित कुमार, गोविंद कुमार, कोमल आदि गणमान्य मौजूद थे।
482 total views, 2 views today