एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो एवं राजस्थान में शिक्षक द्वारा पिटाई मामले में छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को न्याय देने की मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 27 अगस्त को प्रतिरोध मार्च निकाला।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता 27 अगस्त को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक पर ईकट्ठा होकर अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला।
साथ हीं नारे लगाते जुलूस की शक्ल में माले कार्यकर्ता मुख्य मार्गों से होकर स्टेशन चौक पहुंचे। जोरदार प्रदर्शन के बाद मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने किया।
आयोजित सभा को भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य ललन कुमार, बंदना सिंह, राजकुमार चौधरी, अनील चौधरी समेत गंगा पासवान, डॉ खुर्शीद खैर, सोनेलाल पासवान, अरूण राय, उमेश राय, रोहित कुमार पासवान, अशोक यादव, मो. अलाउद्दीन, रामलाल राम, जयंत कुमार आदि माले नेताओं ने संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की आड़ में भाजपा की मोदी सरकार ने बिलकिस बानो के बलात्कारियों एवं उनके परिजनों के हत्यारे को रिहा कर लोकतंत्र को कलंकित किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में सरकार के गलत कदम से देश को अपमानित होना पड़ रहा है।
बलात्कारियों को भाजपा, संघ द्वारा स्वागत करने वाला विश्व का पहला देश भारत बन गया है। यह देश के लिए अपमान की बात है।
माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार झूठमूठ का महिला एवं दलित हितैषी होने का नौटंकी बंद करे। अगर सरकार को थोड़ी- सी भी शर्म बचा हो तो बिलकिस बानो के रेपिस्टों एवं इंद्र कुमार मेघवाल के हत्यारे को जेल में बंद करे।
137 total views, 2 views today