साभार/ रांची। झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 23 मार्च को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगी। इसी दिन शाम मतगणना भी होगी। चुनाव झामुमो से राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार तथा कांग्रेस से प्रदीप बलमुचू की तीन मई को रिक्त हो रही सीटों के लिए होगा। सोमवार को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अधिसूचना विधिवत जारी होगी।
भारत निर्वाचन आयोग ने इससे संबंधित निर्देश राज्य सरकार को पिछले दिनों ही भेजा है। आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत इन पदों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 मार्च को होगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 मार्च को होगी, जबकि 15 मार्च नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि होगी।
आयोग ने राज्य को निष्पक्ष एवं साफ-सुथरा चुनाव कराने का निर्देश दिया है। मतदान के दौरान बैलेट पेपर पर वरीयता अंकित करने के लिए रिटर्निंग अफसर द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले वायलेट कलर स्केच पेन के उपयोग का भी निर्देश दिया गया है।
299 total views, 2 views today