प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड राज्य (Jharkhand State) विधिक सेवा प्राधिकार राँची के निर्देशानुसार बोकारो जिला के हद में व्यवहार न्यायालय परिसर तेनुघाट में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम एवं चेक बाउस से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए एक विशेष मध्यस्थता अभियान का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के बैनर तले आयोजित पाँच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत 12 सितंबर से होगी जो 16 सितंबर तक चलेगी।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो कुमारी रजना अस्थाना के दिशा निर्देश एवं अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू की देख रेख में आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में मामलों का निपटारा पक्षकारों के आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए 26 अगस्त को एसडीजेएम साहू (SDM Sahu) ने बताया कि इस स्पेशल मध्यस्थता अभियान के माध्यम से मोटर वाहन दुर्घटना वादों एवं एनआई एक्ट से संबधित अधिक से अधिक वादों का निपटारा करना है, ताकि पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके।
उन्होंने कहा कि पक्षकारों को इसकी सूचना मोबाइल एवं अन्य साधानों के माध्यम से लगातार दी जा रही है। उन्होने इससे जुड़े सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।
174 total views, 2 views today