प्रबंधन और रैयतों के साथ मुआवजा और नियोजन को लेकर वार्ता
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम एम के अग्रवाल की अध्यक्षता मे अंबाकोचा रैयतो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक 25 अगस्त को चपरी रेस्ट हाउस में हुई। बैठक मे ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम के तुरियो पंचायत अंबाकोचा के रैयतो का नियोजन और मुआवजा देने पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
बैठक में जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि सेक्शन 9 की अनुमति मिल गई है। अब वैध रैयत को नौकरी और मुआवजा दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जो जमीन प्राप्त होगा, उस पर 35 लाख टन कोयला का उत्पादन हो सकेगा।
ज्ञात हो कि, खदान विस्तार नहीं होने के कारण हाल के दिनों में ढोरी क्षेत्र का उत्पादन लगातार नीचे गिर रहा है। कोयला खदान से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का रोजगार जुड़ा है। साथ ही खदान क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों को कई प्रकार का प्रत्यक्ष रोजगार भी मिलता है। वर्तमान में कोयला उत्पादन की स्थिति निराशाजनक है। यदि समय रहते प्रबंधन को जमीन उपलब्ध नहीं हुआ तो कोयला उत्पादन बाधित होगा।
बैठक में जीएम ने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण वातावरण में खनन कार्य में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि जमीन दाताओं को प्रबंधन की ओर से सारी सुख सुविधाएं दी जाएगी। प्रबंधन अपने स्तर से कोल इंडिया के प्रावधानों के तहत रैयतों को मुआवजा, रोजगार और पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है।
ग्रामीणों को भी प्रबंधन हित के साथ साथ देश हित में आगे आकर प्रबंधन को सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ग्रामीणों को उचित हक और अधिकार देने के बाद ही तारमी कोलियरी का विस्तार करेगी।
बैठक में रैयतो ने कहा कि हमलोग कोलियरी खुलने का विरोध नहीं कर रहे है। अंबा कोचा के सभी जमीन को एकमुश्त देना चाहते हैं। कहा कि ग्रामीण अपनी जमीन के एवज में उचित अधिकार और हक मांगते हैं तो प्रबंधन के द्वारा टालमटोल की नीति अपनाई जाती है। प्रबंधन सिर्फ कोयला निकालना जानती है। कहा कि जबतक वाजिब अघिकार नहीं मिल जाता है, तब तक वे प्रबंधन को कोयला उत्पादन में कोई सहयोग नहीं करेंगे।
मौके पर वरीय झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, प्रमुख चांदनी प्रवीण, जिप सदस्य नीतू सिंह, पंसस वीणा गिरि, पूर्व मुखिया नकुल मेहता, जेएमएम नेता सुभाष महतो, सहित सुरेन्द्र गिरि, बनारसी गिरि, लीलू महतो, बासुदेव महतो, रोशन महतो, कुलदीप महतो, अधिकारियो मे जीएम (प्रो) मेराज अहमद, पीओ कुमार सौरभ, आदि।
एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ (पीएंडपी) आशीष चंचल, एसओ (सी) उज्जवल कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, मैनेजर शैलेश प्रसाद, सेल ऑफिसर डीके सिंहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
218 total views, 2 views today