प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर स्थित खेल स्टेडियम मे आदर्श क्लब बगोदर द्वारा फुटसल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन सेवा निवृत्त शिक्षक बिष्णु बिंद समेत अन्य अतिथियों ने फिता काट कर किया।
यह टूर्नामेंट बगोदर मे पहली बार आयोजन गया। जिसमें खेल मैदान का आकार 20 मीटर चौड़ा व 40 मीटर लम्बा है। इसमें दोनों टीमों से पांच-पांच खिलाड़ी खेलते है। उदघाटन मैंच में 25 अगस्त को इस्लामपुर ने नवाडीह को 8-4 से पराजित कर दिया।
इसके बाद बगोदर व लुकइया के टीम के बीच मैच आयोजित किया गया। जिसमें लुकइया की टीम ने पेनाल्टी शुटऑउट मे बगोदर को पराजित कर दिया। फाइनल मुकबला 27 अगस्त को खेला जायेगा। वही मैंच मे एंकर की भूमिका अजीत शर्मा ने निभाया।मौके पर बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद थे।
191 total views, 1 views today