सीकेएस क्षेत्रीय सचिव ने पीओ को भेजा पत्र

लगाया सुरक्षा नियमों के घोर उल्लंघन का आरोप

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव ने जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी को पत्र भेजकर सुरक्षा नियमों में घोर उल्लंघन का आरोप लगाया है।

क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने पीओ (PO) को प्रेषित पत्र में कहा है कि शुन्य दुर्घटना के साथ उत्पादन करने की बात तो कही जाती है, लेकिन खदान क्षेत्र में खान सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिससे कोयला श्रमिकों के दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पत्र में कहा है कि खुली खदान में प्रॉपर बेंच का घोर अभाव है।

हॉल रोड खस्ताहाल है। तमाम विभागीय कार्यालयों में लाइट की व्यवस्था नगन्य है। कार्यशाला, मैगजीन आदि हर जगह धनी झाड़ियां उग आई है, जहां चोरों, जहरीले सांपों एवं जानवरों के छिपे रहने का भय हमेशा बना रहता है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि हॉल रोड से रोड सेल ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग कंपनियों की ट्रको द्वारा धुलाई एवं विभिन्न डंपरों का आवागमन के कारण उक्त रोड की हालात जर्जर हो गई है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। साथ ही एक दो घटना भी घटित हो चुका है। उन्होंने कहा है कि आउटसोर्सिंग कंपनी बीकेबी द्वारा सुरक्षा नियमों की खुली अवहेलना की जा रही है।

जिसमें उक्त कंपनी द्वारा दक्ष माइनिंग सुपरवाइजर के बिना काम कराया जा रहा है। कंपनी के मजदूरों को ना तो वीटीसी ट्रेनिंग दी जा रही है, ना ही उनका मेडिकल चेकअप किया जाता है। बिना लाइसेंस जांच के कंपनी के ऑपरेटर एवं कोल ट्रांसपोर्ट भारी वाहनों का संचालन कराया जा रहा है।

कंपनी के मजदूरों की जहां हाजिरी बननी चाहिए वहां नहीं बनाई जाती है। कंपनी शत प्रतिशत मेन पावर की जगह पर आधे मजदूरों को ही हाजिरी देती है। साथ ही मजदूरों को परिचय पत्र नहीं दिया गया है। जिससे होने वाले दुर्घटना में उनकी पहचान छुपाई जा सके।

पत्र में उन्होंने कहा है कि उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी अपने कर्मचारियों को सप्ताहिक विश्राम नहीं दे रही है, जिससे केवल खान सुरक्षा कानून की धज्जियां ही नहीं उड़ रही है, बल्कि श्रम कानूनों का भी मखौल उड़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीएल द्वारा सर्वे ऑफ पोकलेन मशीन (Survey Of Poklen Machine) बिना मेंटेनेंस ऑपरेटर जान जोखिम में डालकर चलाने को मजबूर है।

पत्र की प्रति उन्होंने सीसीएल (CCL) के निदेशक कार्मिक, जीएम आई आर सहित क्षेत्र के महाप्रबंधक (General Manager), सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री, क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी, खान सुरक्षा सलाहकार सदस्य तथा सीकेएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष को प्रेषित किया है।

 206 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *