प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड के हद में दोन्दलों पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का खिचड़ी गंदे पानी से बनाने की सूचना पर 24 अगस्त को जांच करने पहुंची बगोदर प्रमुख आशा राज। औचक जांच के क्रम में प्रखंड प्रमुख ने दिबरा आँगनवाडी केन्द्र पहुंचकर सेविका और सहायिका को जमकर फटकार लगायी।
बताया जाता है कि प्रखंड प्रमुख द्वारा इस दौरान उक्त आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थिति पंजी व निरिक्षण पंजी मांगने पर उपलब्ध नही कराया गया। केन्द्र में बगोदर प्रमुख ने कहा कि ग्रामिणों द्वारा सुचना मिला की दोन्दलों के आँगनवाडी केन्द्र में गंदे पानी से बच्चों को परोसी जाती खिचड़ी।
इस दौरान जब जाँच करने आँगनवाडी केन्द्र पहुँचा तो दो प्लास्टिक बाल्टी में भरा गंदा पानी केद्र में पाया। प्रमुख आशा राज ने कहा कि केन्द्र में पानी टंकी लगी है, लेकिन पानी की सुविधा नही है।
उधर इस संबंध में पूछे जाने पर आँगनवाड़ी सेविका मुन्नी देवी ने कहा कि प्रदूषित पानी से खिचड़ी नही बनाया गया है।
सेविका के अनुसार यहां पानी की सुविधा नही है। लगभग सौ मीटर की दुरी से बगल के एक कुँआ से पानी लाया जाता है। मौके पर स्थानीय मुखिया तुलसी तलवार, कुसमरजा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बशारत अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण महिलायें मौजुद थी।
204 total views, 2 views today