विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय में 24 अगस्त को बीएलबीसी की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता गोमियां बीडीओ कपिल कुमार ने की।
प्रखंड कार्यालय सभागार में 24 अगस्त को बीडीओ कपिल कुमार (BDO Kapil Kumar) की अध्यक्षता में संपन्न समीक्षा बैठक में बीएलबीसी के साथ केसीसी प्रगति की समीक्षा की गयी। मौके पर बीडीओ ने कहा कि योग्य कृषको को लाभान्वित करने का काम करें।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अगर आवेदन में कोई त्रुटि हो तो उसे इंगित कर वापस करें। बीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की योजना को हर हाल में पूरा करना है। केसीसी लोन वितरण में सभी बैंक के प्रतिनिधियों को भाग लेने को कहा गया।
बैठक में बीडीओ ने कहा कि अगर केसीसी लोन फार्म में वर्तमान रसीद अटैच नहीं है तो मुखिया द्वारा अनुशंसित वंशावली के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं अटल पेंशन योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। जेएसएलपीएस के तहत एसएचजी महिलाओ को मुद्रा लोन से लाभान्वित करने पर चर्चा की गई।
मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार, बीटीपीएम राजन कुमार, एटीएम शंकर यादव, बीओआई , एसबीआई, इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक, जेएसएलपीएस प्रखंड समन्यवक राहुल केसरी आदि मौजूद थे।
319 total views, 2 views today