मुंबई। वाशीनाका में दारूल सलाम एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और माई लाइफ मेरी जिंदगी नामक संस्था द्वारा संयुक्त रूप से मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। अपोलो स्पेक्ट्र हॉस्पिटल के सहयोग से हुए मेडिकल कैंप में 528 लोगों की जांच की गई और साथ ही उन्हें मुफ्त में दवाईयां भी दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार वाशीनाका स्थित फ्री वे के नीचे पटेलनगर मस्जिद परिसर में मुफ्त मेडिकल कैंप का भव्य आयोजन किया गया। मुफ्त मेडिकल कैंप में स्त्री रोग, डायबिटीज, चर्म रोग, नेत्र जांच, हड्डियों से जुड़ी बीमारियों की जांच, शुगर टेस्ट आदि अपोलो स्पेक्ट्र हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया गया। दारूल सलाम एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट और माई लाइफ मेरी जिंदगी नामक संस्था के अध्यक्ष अतिकुर्रहमान चौधरी ने बताया की मुफ्त मेडिकल कैंप में 528 लोगों की विभिन्न प्रकार के स्वास्थ से जुड़ी जांच किया गया व साथ ही दवाईयां भी दी गई।
वहीं प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था द्वारा 23 लोगों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों में डॉ. इरशाद खान और मोहम्मद रफीक खान ने बताया की इस मौके पर करीब 32 लोगों को इस्लाम की बारीकियों से रूबरू कराया गया। ट्रस्ट के सैय्यद असकरी ने बताया की हमारी संस्था की ओर से साल में दो -तीन कार्यक्रम किया जाता है। ताकि इस क्षेत्र की जानता को मदद की जा सके।
230 total views, 1 views today