प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। माली मालाकार कल्याण समिति वैशाली जिला इकाई के 10 सदस्यीय कमेटी सदस्यों ने बीते 22 अगस्त को सुपौल गांव जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार बीते दिन वैशाली जिला के हद में पातेपुर थाना क्षेत्र के गारा गांव में गैस लदी पिकअप वाहन पलट जाने से रौशन कुमार (14 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
इस घटना को लेकर माली मालाकार कल्याण समिति वैशाली जिला के 10 सदस्यीय कमेटी सदस्यों ने बीते 22 अगस्त को चेहराकला प्रखंड अंतर्गत कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर टूरी सुपौल गांव में मृतक रौशन कुमार के पिता अशोक भगत से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। साथ हीं माली समाज के लोगों ने घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर वैशाली जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार भक्ता के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पीड़ित परिजनों से भेंट कर हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ मौके पर कुछ आर्थिक सहयोग भी किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार भक्ता ने बताया कि यह घटना बेहद ही दुखद एवं दर्दनाक है। मौके पर माली मालाकार कल्याण समिति वैशाली के शिष्टमंडल में अनिल कुमार भक्ता, युवा नेता अजय मालाकार, अशोक भगत, प्रशांत कुमार, सुनील भगत, रामबाबू भगत, रामू भगत, विनोद भक्त माली, डॉ शत्रुघन भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे।
183 total views, 2 views today