मुंबई। बेस्ट बसों में सफर के लिए मुंबई में यात्रियों को 1 से लेकर 12 रुपये तक अधिक देने पड़ सकते हैं। यह बढ़ोतरी अप्रैल से हो सकती है। बस के किराये में बढ़ोतरी को लेकर हाल ही में मनपा (मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोर्रेशन) की बैठक हुई थी। मनपा अधिकारी ने बताया कि किराए में बढ़ोतरी को लेकर प्रपोजल मुंबई मेट्रो पॉलीटन रीजन ट्रांसपोर्ट के पास भेजा गया है। वहां से पास होते ही बेस्ट का किराया बढ़ जाएगा।
बेस्ट के अधिकारी की मानें तो किराया 4 किमी और इससे अधिक की दूरी के लिए बढ़ाया जा रहा है । इसमें 0-2 और 2-4 किमी की दूरी पर कराए में वृद्धि नहीं होगी।
बेस्ट पेनल मेम्बर ने कहा कि, बसों के किराए में बढ़ोतरी से पहले बेस्ट कर्मचारियों के भत्ते को कम करना होगा। इसके बाद किराए में बढ़ोतरी करना उचित है।
आपको बता दें कि बेस्ट घाटे में चल रही है। इससे उबरने के लिए बेस्ट बसों के किराए में बढ़ोतरी की मांग उठ रही थी। अधिकारियों के मुताबिक बेस्ट परिवहन विभग 1000 करोड़ रुपये से अधिक घाटे में है। इससे उबरने के लिए बेस्ट प्रंधन कई तरीके अपना रहा है।
290 total views, 2 views today