विद्यालय में संकुल स्तरीय पश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर में 23 अगस्त को जरीडीह संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय सभी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार अंगवाली स्थित उक्त विद्यालय परिसर में अवध बिहारी सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर जरीडीह बाजार सहित चलकरी, कारो, संडेबाजार एवं अंगवाली शिशु मंदिर के करीब सवा सौ छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाया। प्रतियोगिता का विषय विज्ञान, अंग्रेजी एवं संस्कृति ज्ञान रखा गया था। प्रतिभागियों में शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग बनाये गये थे।

संकुल के सभी विद्यालयों से आए आचार्यों द्वारा विद्यालय कक्ष में क्रमशः बारी बारी से विद्यार्थियों से प्रश्न पूछकर उनसे उत्तर प्राप्त किया गया। संकुल अध्यक्ष सह जरीडीह बाजार शिशु मंदिर के प्राचार्य सह संकुल प्रमुख कमलजीत सिंह ने बताया कि सहभागिता निभाने वाले छात्र-छात्राओं में काफी टैलेंट दिखा।इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वालों को बाद में प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। यहां अंगवाली विद्यालय की ओर से बच्चों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था थी।

मौके पर अंगवाली शिशु मंदिर अध्यक्ष देवब्रत जयसवाल, संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य मुसाबनी जयप्रकाश चौधरी, सुभाष चंद्र झा (जरीडीह), झरना चटर्जी (कारो), रामपुकार राम, अल्पा कुमारी, ज्योति कुमारी (संडेबाजार), संतन कपरदार, वीरेंद्र कुमार नायक, मोनिका कुमारी, आदि।

श्याम कुमार ठाकुर (चलकरी), आई प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती, मास्टर इम्तियाज अंसारी, कुशुम लता जयसवाल, तिलोचना देवी, बंधन मरांडी, अनिता कुमारी, बीना कुमारी, शीला कुमारी (सभी अंगवाली स्कूल के) शिक्षकगण शामिल थे।

 298 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *