विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लगातार तीन दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण जल जमाव से घर डूब गया। स्थानीय मुखिया ने निरिक्षण कर ठोस कदम उठाने की बात कही।
तीन दिनों तक लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। वही कई लोगों का घर पानी के कारण डूब चुका है। ऐसा ही एक मामला गोमिया प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित बाबू गली की है, आदि।
जहां लगातार हो रही बारिश के कारण जल जमाव से स्थानीय रहिवासी कृष्णा कुमार, चमेली देवी, राज कुमार वर्णवाल, हेमंत कुमार का घर पानी में डूब चुका है। इन्हे अपने ही घर मे रहना जंजाल लग रहा है।
अपनी पीड़ा बताते हुए रहिवासियों ने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो आने वाले चार-पांच सालों में हम लोगों का घर ध्वस्त हो जाएगा। पानी जमने का कारण बताते हुए इन परिवारों ने बताया कि गोमियां मोड़ के आसपास जितने भी होटल, दुकानदार हैं, सभी अपना कचड़ा हमारे घर के पीछे के नाले में फेंक देते हैं। जिसके कारण नाला जाम हो बरसात का पानी जमा हो जाता है। यही कारण है कि पानी हमारे घरों के अंदर आ जाता है।
इस संबंध में पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी से पूछे जाने पर बताया कि वह स्वयं उन घरों में जाकर निरीक्षण करेंगी और इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगी।
295 total views, 2 views today