एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अमलो परियोजना का विस्तारीकरण का कार्य जारी है। इस विस्तारीकरण प्रक्रिया में अमलो स्थित श्रीश्री 1008 शांतिधाम अमलो गोल पहाड़ी शिव मंदिर तक आ चुका है।
यह सारा भूमि सीसीएल ढोरी अधिकृत कर रखा है। जिसके कारण मंदिर को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के उपरांत ही अमलो परियोजना का विस्तार हो पाएगा।
इस मंदिर को दूसरे स्थान पर स्थापित करने का निर्णय हेतु मंदिर कमिटी के सदस्यों तथा सीसीएल ढोरी प्रबंधन की बैठक 21 अगस्त को जीएम कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने की।
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्रीश्री 1008 शांति धाम अमलो गोल पहाड़ी शिव मंदिर का स्थानांतरण किया जाएगा। यह मंदिर हीरक रोड अमलो बस्ती के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे पानी टंकी के पास स्थानांतरित किया जाएगा। जो आपसी सहयोग और समर्पण से बनाया जाएगा।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि कोयला देश के लिए बहुत जरूरी है। जिसे समझते हुए मंदिर कमिटी के सदस्यों ने सकारात्मक पहल कर खुद ही परियोजना का कार्य बाधित ना हो, इसे देखते हुए मंदिर को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि परियोजना का लगातार विस्तार हो रहा है। इस कारण जितना जल्द हो सके मंदिर को कमिटी द्वारा तय की गई दूसरी जगह पर शिफ्ट कर लिया जाए, इससे परियोजना का कार्य सुचारू रूप से चल पाएगा।
जीएम ने कहा कि मंदिर आस्था का केंद्र है। इस कारण सभी के सहयोग और समर्पण से ही बनेगा। उन्होंने कमिटी के सदस्यों को कहा कि एक से डेढ़ महीने में नया मंदिर निर्माण कर मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित करे।
कमिटी के सदस्य कृष्ण कुमार ने कहा कि कमेटी के सारे सदस्यों के सहमति पर चयनित स्थान का निर्णय लिया गया है। यह मंदिर अमलो बस्ती के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन पानी टंकी के पास बनेगा। इस दौरान कमिटी के सदस्यों ने जीएम अग्रवाल को कोल इंडिया द्वारा उत्कृष्ट उत्पादन करने पर नई दिल्ली में कोल मिनिस्टर द्वारा उन्हें पुरस्कार दिया गया था। इसके लिए पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।
मौके पर जीएम ऑपरेशन मेराज अहमद, पीओ बिरेंद्र प्रसाद गुप्ता, फाइनेंस ऑफिसर राजीव रंजन, एसओ सिविल उज्जवल सिंह, एसओ पीएंडपी आशीष अंचल, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सर्वे ऑफिसर शाहदेव मजूमदार, सीनियर मैनेजर अमलो उपेंद्र कुमार, आदि।
मैनेजर अमलो संतोष कुमार, सर्वे ऑफिसर अमलो एके सिन्हा सहित मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मदन सिंह, कृष्ण कुमार, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, पंकज पांडेय, संजय गुप्ता, विवेक चौहान, राधे साव, शंभू पांडेय आदि उपस्थित थे।
154 total views, 2 views today