जन्माष्टमी के पावन दिवस पर राधा-कृष्ण रूप साज – सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर द्वारा संचालित संस्कार केन्द्रों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राधा-कृष्ण रूप साज-सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता क्रमशः झोपड़ी कॉलोनी, बांस गोड़ा, रीतुडीह, एल एच कॉलोनी, सोना टांड़, दुन्दी बाद, बद्री कॉलोनी, सेक्टर-9, बसंती मोड़, शिवाजी कॉलोनी, काश्मीर कॉलोनी, बड़ा खटाल, रानी पोखर एवं मधुडीह में आयोजित किया गया। सभी केन्द्रों के बच्चों सहित स्थानीय बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मौके पर स्वावलम्बन आयाम प्रमुख मीना देवी एवं वैभवश्री आयाम प्रमुख शैल देवी ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिवस पर राधा – कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य भैया-बहनों में कृष्ण के स्वरूप, आचरण, विचार-धारा एवं उनके स्वभाव आदि का भाव भरना है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की महिमा अपरंपार है। उनका बाल स्वरूप अत्यंत मनमोहक है। वे हम सबके लिए एक आदर्श के रूप हैं। इसलिए उनको कल्याणकारी देव मना गया है।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सभी शिक्षिकाओं, निरीक्षिकाओं एवं अन्य कार्यकत्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अन्त में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उक्त जानकारी 20 अगस्त को सेवा भारती बोकारो महानगर सचिव राम वचन सिंह ने दी।
221 total views, 2 views today