प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से सीसीएल ढोरी एरिया के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल (General manager Manoj Kumar Agrawal) को नई दिल्ली में कोल इंडिया के वार्षिक कोल मिनिस्ट्री अवार्ड मिलने पर समाजसेवी सह व्यवसाई मो. कलाम ने बुके देकर सम्मानित किया।
बताते चले कि, कोल इंडिया (Coal India) के विभिन्न कंपनियों के मझौले क्षेत्र की श्रेणी में बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल ढोरी एरिया का स्थान रहा है। कोयला मंत्री के द्वारा पुरस्कार के रूप मे ढोरी महाप्रबंधक को 5 लाख नगद के साथ सम्मानित किया गया। इसकी सूचना मिलते हीं ढोरी क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
यूनियन प्रतिनिधियों ने 20 अगस्त को महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने ढोरी एरिया को मिले अवार्ड के लिए यहां के मेहनतकश अधिकारियों, कर्मचारियों, ट्रेड यूनियन नेताओं, विस्थापितों, ग्रामीणों के अलावा एरिया से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नई प्लानिंग से काम होगा तथा एरिया उत्पादन के मामले में और भी बेहतर करेगा।
जीएम ने कहा कि ढोरी क्षेत्र के गिरिडीह, कबरीबाद, पिछरी और अंगवाली कोलियरी से कोयला उत्पादन शुरू कराने की प्रक्रिया चल रही है। एएडीओसीएम अमलो परियोजना में शीघ्र हाईवॉल माइनिंग शुरू होगी। फिलहाल सीसीएल के किसी भी माइंस में हाईवॉल माइनिंग नहीं है। हाईवॉल माइनिंग के स्थान पर करीब 35 लाख टन कोयला मिलने की संभावना है।
राकोमयू सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि महाप्रबंधक अग्रवाल सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोयला उत्पादन विपरीत परिस्थिति में भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन में उनका पूरा सहयोग रहेगा।
इनमौसा, राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन, कोलफिल्ड मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन, अखिल झारखंड श्रमिक संघ, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी महाप्रबंधक को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ (एम) एके झा, पीओ बी के गुप्ता, एसओ (ईएंडएम) जयशंकर प्रसाद, एसओ (सी) उज्जवल कुमार, पीओ रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।
191 total views, 2 views today