ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ने से तीन गेट खोला गया। जिससे तेनुघाट डैम से दामोदर नदी में प्रति सेकेंड 18,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नतीजा दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।
डैम डिविजन के नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार ने इसे लेकर 20 अगस्त को अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़कर 854.30 हो गया था। डैम का जलस्तर अधिक होने के कारण डैम का तीन गेट खोला गया।
उन्होंने बताया कि प्रति सेकंड 18000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसलिए दामोदर नदी के किनारे रहने वाले रहिवासियों को सचेत कर दिया गया है।
जिसमें कहा गया है कि कोई रहिवासी नदी के किनारे न जाए वरना खतरा हो सकता है। क्योंकि इससे वे नदी के तीव्र जलधारा की चपेट में सकते हैं। पानी अगर और बढ़ता है तो आवश्यकता अनुसार और भी गेट खोला जा सकता है।
334 total views, 3 views today