प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दो संस्थाओं द्वारा अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 19 अगस्त को देर रात तक पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के सार्वजनिक धर्मस्थल पर म्यूजिकल एकल एवं संयुक्त नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार एवं अन्य प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
यहां पिछरी से आये कलाकार कुमारी सोनम, प्रीति एवं अंगवाली की नेहा, श्रद्धा, इशिका, पीहू, सालू, वृद्धि आदि ने भक्ति गायन से उपस्थित समूह को हर्षित कर दिया। खुश होकर कमिटी द्वारा कार्यक्रम प्रभारी संजय मिश्रा के हाथों एक एक सौ रुपए तथा दही हांडी फोड़ने वाले को ढाई सौ रू प्रदान किये गये।
मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार सहित विवेक कुमार मिश्रा, प्रसादी कपरदार, संतोष प्रसाद नायक, विभु मिश्रा, अमित मिश्रा आदि मंचासिन थे। इधर 20 अगस्त को पांडे चौक स्थित श्रीहनुमान मंदिर में श्रद्धालु जादू नायक के सौजन्य से महाप्रसाद खीर का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
262 total views, 2 views today