मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी के नवनियुक्त परियोजना पदाधिकारी के साथ 18 अगस्त को भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीकेएस के संगठन मंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, सचिव व् अन्य यूनियन पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय सभागार भवन में आयोजित परिचयात्मक बैठक की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार साहू ने की, जबकि संचालन यूनियन के कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी ने किया। बैठक में यूनियन की ओर से परियोजना पदाधिकारी साहू को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया। यहां उपस्थित सदस्यो द्वारा परिचय दिया गया।
बैठक के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने परियोजना में कार्यरत मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से श्रमिक कॉलोनी में स्थित कचड़ा एवं नाली की साफ सफाई एवं मरम्मति, जर्जर आवासो के समुचित रख रखाव, बिजली, पानी, कैन्टीन आदि बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। जिसे प्रबंधन की ओर से समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी साहू के अलावे कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय सहित यूनियन की ओर से सीसीएल सीकेएस संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टीकैत महतो, क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल, आदि।
कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी, शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय, शाखा संगठन मंत्री यदुनाथ गोप, भोला माहतो, देव नारायण यादव, आर. के. जाना, नर बहादुर, अजित एक्का, परमेश्वर साव, भागीरथ चौहान, सचिन प्रसाद, मो. मोइन, निरंजन कुमार, आदि।
अली हुसैन, राम अवतार चौहान, निर्मल महंथ, गंगा राम, जगजीवन राम, देवदास बोरार, राजू मंडल, तालकेश्वर नोनिया, सोहन लाल आदि उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय ने किया।
258 total views, 2 views today