बैठक में डीएफएमटी व पेयजल का मुद्दा उठा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro District Deputy Commissioner) के साथ जिला परिषद सदस्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अलावा उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री उपस्थित थे।
आयोजित समीक्षात्मक बैठक के क्रम में जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी तथा उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री ने सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। साथ ही उनके क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। बैठक में मुख्य रूप से डीएफएमटी के तहत होने वाले खर्च की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य अकाश लाल सिंह द्वारा उपायुक्त से गोमियां क्षेत्र में हो रहे पेयजल समस्या को गंभीर बताते हुए इसके त्वरित निदान का आग्रह किया गया।
साथ हीं जिप सदस्य सिंह ने उपायुक्त से उनके क्षेत्र के साड़म, लालबांध, बांध कथारा, स्वांग उत्तरी, स्वांग दक्षिणी पंचायत, हजारी पंचायत आदि क्षेत्रों में हो रहे पेयजल संकट की समस्या समाधान की मांग की। उपायुक्त चौधरी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही।
312 total views, 2 views today